रेल पटरी पर खड़े दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

कानपुर

पड़ोसी जिले कानपुर देहात के झींझक रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर खड़े दो युवक कोहरे की वजह से कानपुर टुंडला मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों युवक श्रमशक्ति एक्सप्रेस से कानपुर आ रहे थे। ट्रेन रुकने पर वे नीचे उतरकर रेल पटरी पर खड़े हो गये थे।

कानपुर देहात जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाबूपुरवा निवासी कलीम (36) और मंधना निवासी संजीव बाजपेयी (34) श्रमशक्ति एक्सप्रेस से कानपुर आ रहे थे। दोनों हरियाणा में काम करते थे। कल श्रमशक्ति एक्सप्रेस झींझक रेलवे स्टेशन के पास खड़ी थी।

तभी कलीम और संजीव ट्रेन से उतरकर पटरी पर खड़े हो गये। घना कोहरा होने के कारण वे कानपुर टुंडला पैसेंजर ट्रेन नहीं देख पाए। अचानक ट्रेन आई और दोनों उसकी चपेट में आ गये। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। दोनों के शवों के पास मिले कागजों में लिखे टेलीफोन नंबर पर पुलिस ने उनके घरवालों को सूचित किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार