रेलवे का नया नियम : आपकी ट्रेन यात्रा पर पड़ेगा इसका सीधा असर

यूटिलिटी डेस्क। स्टेशन पर ट्रेनों के रुकते ही रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हो पाने वाले यात्री ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (टीटीई) को घेर लेते हैं। कई यात्रियों को अक्सर खाली बर्थ मांगते देखा जाता है। अब ऐसा नहीं हो सकेगा, टीटीई सीधे ही बर्थ अलॉट नहीं कर सकेंगे। इसके बजाए खाली बर्थ से मौजूदा स्टेशन की वेटिंग क्लियर करने के बाद अगले स्टेशन पर अपने आप ही वहां से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को बर्थ अलॉट होती चली जाएंगी।  रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में टीटीई के साथ अक्सर पैसे के लेन-देन को लेकर शिकायतें भी होती थीं। बर्थ अपने आप कैरी फॉरवर्ड हो जाएगी। इससे कम कोटे वाले स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी।     नई व्यवस्था जानने के लिए क्लिक करें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar