ट्विटर पर मची कबड्डी टीम की धूम, चल रहा है बधाइयों का ट्रेंड
|भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप में एक बार फिर से इतिहास रचते हुए खिताब पर अपना कब्जा कायम रखा है। शनिवार को अहमदाबाद के ‘द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया’ पर ईरान की टीम को 38-29 से रौंद दिया। इसके बाद ट्विटर पर भारत की टीम को बधाई देने का तांता लग गया है। आम आदमी हो चाहे सिलेब्रेटी हर कोई इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर टीम इंडिया को इस जीत के बधाई दे रहा है।
प्रधानमंत्री ने भी टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी है।
Congratulations to Indian team for winning the Kabaddi World Cup. The team showed exceptional skills, grit & determination. Well done!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2016
हालांकि मैच की शुरुआत में ईरानी टीम ने भारत पर दबाव बना दिया था। और मैच में दूसरे हाफ में भी वह बहुत देर तक भारत से आगे चल रही थी। फिर भारत की ओर से अजय ठाकुर ने मैच में शानदार खेल दिखाते हुए भारत की इस मैच में वापसी कराई।
यहां पढ़िए टीम इंडिया ट्विटर पर मिले बधाई संदेश….
Congratulations India on winning the #kabaddiworldcup2016 .What a proud feeling to be the
world champions. #INDvIRN pic.twitter.com/9bc3zNnv02— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 22, 2016
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 22, 2016
Congratulations Indian Kabaddi team for winning the #kabaddiworldcup2016