607 पुलिसकर्मियों को फेंटा, SSP बोले रूटीन ट्रांसफर

नगर संवाददाता, गाजियाबाद

प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद गाजियाबाद जिले में भी पुलिसकर्मियों के तबादले का प्रोसेस शुरू हो गया है। इसके तहत एसएसपी दीपक कुमार ने भी शनिवार देर रात 607 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इनमें कुछ पुलिसकर्मियों महज एक किलोमीटर दूर के थाने में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि कई पुलिसकर्मी 20 किलोमीटर दूर मौजूद थाने में भेज दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जिन्हें सिहानी गेट थाने से कविनगर भेजा गया है, जबकि इन दोनों थानों की दूरी महज एक किलोमीटर है। वहीं, इस संबंध में एसएसपी ने बात की गई तो उन्होंने इसे रुटीन ट्रांसफर करा दिया। उनका कहना है कि ट्रांसफर किए गए सभी पुलिसकर्मी एक ही थाने में 3 या उससे ज्यादा साल से तैनात थे।

पोस्टिंग बचाने की कोशिशें शुरू

सपा सरकार के कार्यकाल में गाजियाबाद में मलाईदार पोस्टिंग पाने वाले पुलिसकर्मियों ने अपनी जगह बरकरार रखने के लिए तरह- तरह के उपाय किए हैं, लेकिन उसका असर नहीं दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात ट्रांसफर किए गए 607 पुलिसकर्मियों ने अखिलेश सरकार में मजबूत पकड़ के सहारे महत्वपूर्ण थानों में अपनी पोस्टिंग कराई थी। उनके तबादले का मकसद यह है कि नई सरकार बनने के बाद पुलिस विभाग में अब सिफारिश नहीं चलेगी। हालांकि एसएसपी इसे रुटीन ट्रांसफर ही बता रहे हैं।

अब मिली है ‘सजा’

ट्रांसफर की लिस्ट में कुछ पुलिसकर्मियों को दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के थाने दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो तो उन पुलिसकर्मियों को ग्रामीण या छोटे थानों में भेजा गया है, जो सपा सरकार के दौरान जिले के प्रमुख थानों में तैनात थे। इसके अलावा छोटे थानों से काफी पुलिसकर्मियों को बड़े थानों में भेजा गया है। वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी ट्रांसफर रैंडम तरीके से किए हैं। इनके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। इस कार्रवाई के बाद कई पुलिसकर्मी शहरी थानों में आने के लिए अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं।

एक सप्ताह में 51 सस्पेंड

19 मार्च को योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही जिले में लंबे समय से टिके पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पहले बजरिया के होटल मामले में डीएसपी को हटाने के साथ-साथ चौकी इंचार्ज समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। इसके कुछ दिन बाद ही 44 पुलिसकर्मियों को उगाही के आरोप में हटाया गया। वहीं, शुक्रवार को पीआरवी पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों को एंटी रोमियो अभियान के तहत गलत तरीके से कार्रवाई करने के मामले में सस्पेंड किया गया।

इन थानों से इतने तबादले

कुल तबादले 607

हेड कॉन्स्टेबल 52

कोतवाली थाना 53

विजयनगर 34

सिहानी गेट 52

कविनगर 51

महिला थाना 22

इंदिरापुरम 84

साहिबाबाद 81

लिंक रोड 30

लोनी 33

मुरादनगर 48

मसूरी 23

मोदीनगर 41

भोजपुर 02

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News