दलित महिलाओं के पूजा करने के बाद पुजारी ने गंगाजल से किया मंदिर का शुद्धीकरण

कानपुर
शादी की कुछ रस्में पूरी करने के तहत पूजा के लिए दलित महिलाओं का समूह कानपुर देहात जिले के एक मंदिर पहुंचा। लेकिन मंदिर के पुजारी को दलितों का मंदिर में प्रवेश पसंद नहीं आया। पुजारी ने महिलाओं के जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से पवित्र किया।

हालांकि सोमवार को पूजा करने के लिए पहुंचीं दलित महिलाओं को मंगलपुर के मंदिर के भीतरी हिस्से में घुसने नहीं दिया गया था, फिर भी पुजारी और उनकी पत्नी ने गंगाजल से मंदिर परिसर का शुद्धीकरण किया।

एक गांववाले ने बताया, ‘बाल्मीकि समुदाय का मुन्नी देवी नाम की महिला करीब दर्जनभर महिलाओं के साथ मंदिर में पूजा करने आईं थी, उनकी बेटी की शादी होनी है। इन महिलाओं के मंदिर से लौटने के बाद पुजार ने करीब एक घंटे के लिए मंदिर को बंद कर लिया और उसका शुद्धीकरण किया।’

मुन्नी देवा ने बताया, ‘पुजारी मंदिर में हमारे प्रवेश के खिलाफ था और उसने हमारी जाति को लेकर अपमान किया। जब हमने सवाल उठाए तो उसने हमने धमकी दी। बाद में कुछ स्थानीय लोगों की मदद से पूजा पूर्ण की गई।’

एडीएम शिव शंकर गुप्ता ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार