36 के गौतम गंभीर का 42वां शतक, पूरे किए 6000 रणजी रन

पुणे
36 साल के गौतम गंभीर ने रणजी ट्रोफी में एक और बेजोड़ पारी खेलते हुए बतला दिया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। उन्होंने पुणे में खेले जा रहे रणजी ट्रोफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाफ 216 बॉल में 21 चौके की मदद से 127 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 42वां शतक रहा। उनके अलवा दिल्ली के लिए कुणाल चंदेला (113 रन) ने भी शतक लगाया।

इस दौरान उन्होंने 6000 रणजी रन भी पूरे किए। गंभीर दिल्ली के ऐसे चोथे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह आंकड़ा पार किया है। उन्होंने अपनी 42वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी 38वें ओवर में आमिर गनी की बॉल पर लगातार 2 फोर जड़कर की। उन्होंने सैकड़ा 124 बॉल में पूरा किया।

गनी के अगले ओवर में गंभीर हालांकि विकेट के पीछे कैच आउट होने से बचे। रीप्ले से ऐसा लगा कि बॉल ने बैट का किनारा लिया है, लेकिन अंपायर ने गंभीर को नॉटआउट करार दिया। उन्हें मोहम्मद शमी ने गोस्वामी के हाथों कैच कराकर आउट किया।

10 पारियों में 3 शतक-3 अर्धशतक
पिछली 10 पारियों की बात करें तो गौतम गंभीर ने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस प्रदर्शन की बदौलत क्या वह टीम इंडिया के सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल होते हैं या नहीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर