27 से शुरू होगी चैंपियंस ट्रोफी के बाकी टिकटों की बिक्री

दुबई
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को चैंपियंस ट्रोफी-2017 के बाकी बचे टिकटों की बिक्री 27 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की। आईसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 60 देशों के प्रशंसकों ने सितंबर में 4,17,000 टिकटों के लिए आवेदन किया था। अगले साल इंग्लैंड में 1-18 जून के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रोफी के लिए शेष टिकटों की बिक्री अक्टूबर में शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और फाइनल मैच के टिकटों की मांग अधिक है। इसके अलावा और बांग्लादेश तथा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले शुरुआती मुकाबलों के टिकटों के लिए भी होड़ लगी है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘न केवल ब्रिटेन, बल्कि दुनिया भर में फैले क्रिकेट फैंस की ओर से मिली ये बेहतरीन प्रतिक्रिया है। 15 में से 11 मुकाबलों के लिए प्रशंसकों की होड़ इस खेल की लोकप्रियता को दर्शाता है।’

इसके साथ ही अगले साल फरवरी में उन टिकटों की बिक्री के लिए अलग प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिन्हें पहले कुछ प्रशंसकों द्वारा खरीदा जा चुका था, लेकिन अब उन्होंने खरीदी टिकटें वापस कर दी हैं। इस तरह के टिकटों की भी बिक्री की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times