200 इलेक्ट्िरक इंजन खरीदने के लिए जेआईसीए देगी 6,000 करोड़ का ण

नयी दिल्ली, 15 सितंबर भाषा जापान सरकार की आधिकारिक ण शाखा जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी जेआईसीए ने आज कहा कि वह पश्चिमी प्रतिबद्ध माल ढुलाई गलियारे डब्ल्यूडीएफसी के लिए 200 इलेक्ट्िरक इंजनों को खरीदने के लिए भारत को 6,000 करोड़ रुपये का ण देगी।

जेआईसीए ने एक बयान में कहा, ैदो सौ इलेक्ट्िरक इंजन लोकोमोटिव खरीदने के लिए आधिकारिक विकास सहायता ओडीए ण के रूप में करीब 6,000 करोड़ रुपये के समझाौते पर हस्ताक्षर किये गये।ै जीआईसीए के मुताबिक, ैओडीए लोन की शर्तें बहुत ही रियायती होती है। 10 साल की रियायती अवधि के साथ ण पुनर्भुगतान की अवधि 30 साल है।

वर्तमान में जेआईसीए, दिल्ली और मुंबई के बीच बनने वाले डब्लूडीएफसी परियोजना के लिए सिग्नलिंग, दूरसंचार प्रणाली, ट्रैक कार्यों तथा विद्युतीकरण में सहयोग कर रहा है। डब्लूडीएफसी परियोजना, देश की राजधानी दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ेगी।

वहीं, दूसरी ओर जेआईसीए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में बनने वाले वाराणसी सम्मेलन केंद्र के लिए भी विाीय सहायता प्रदान करेगा। इसके लिए जेआईसीए ने सरकार के साथ करीब 130 करोड़ रुपये के सहायता समझाौते पर हस्ताक्षर किये। जीआईसीए ने बयान में कहा, ैवाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग सम्मेलन केंद्र का निर्माण नवंबर 2016 में भारत-जापान के साझाा बयान का हिस्सा है। प्रधानमंत्री की जापान यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की गयी थी।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Business News in Hindi – बिज़नेस न्यूज, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times