2 या उससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की टीम बदल सकती है, 90 प्लेयर की लिस्ट में 12.50 करोड़ के स्टोक्स और 10 करोड़ के मॉरिस शामिल

आईपीएल के 13वें सीजन में आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। फर्स्ट हाफ खत्म होने के साथ ही आईपीएल में पांच दिन की मिड सीजन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत खिलाड़ी दोनों टीमों की आपसी सहमति से फ्रेंचाइजी बदल सकते हैं।

ट्रांसफर विंडो अब सभी टीमों के लिए खुल गई है। हालांकि, यह प्रक्रिया केवल उन खिलाड़ियों पर ही लागू होगी, जिसने इस सीजन में 7 मैचों में से दो या उससे कम मैच खेले हैं। इस बार 90 ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनकी अदला-बदली मिड सीजन ट्रांसफर विंडो के तहत हो सकती है।

इनमें 12.50 करोड़ रुपए की कीमत वाले राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स, 10 करोड़ रुपए की कीमत वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिस मॉरिस, 8 करोड़ रुपए की कीमत वाले मुंबई इंडियंस के नाथन कुल्टर नाइल और 5.25 करोड़ रुपए की कीमत वाले दिल्ली कैपिटल्स के अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।

आईपीएल के महंगे खिलाड़ी जिनकी हो सकती है अदला-बदली

बेन स्टोक्स: 12.50 करोड़ रुपए (वर्तमान टीम-राजस्थान रॉयल्स)
क्रिस मॉरिस: 10 करोड़ रुपए (वर्तमान टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
नाथन कुल्टर नाइल: 8 करोड़ (वर्तमान टीम- मुंबई इंडियंस)
अजिंक्य रहाणे: 5.25 करोड़ (वर्तमान टीम- दिल्ली कैपिटल्स)
कर्ण शर्मा: 5 करोड़ रुपए (वर्तमान टीम- चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल में मिड सीजन ट्रांसफर के लिए जरूरी नियम

1. यह ट्रांसफर केवल फर्स्ट हाफ खत्म होने यानी 7 मैच खेल चुकी टीमों के लिए शुरू होगी।

2. खिलाड़ियों के ट्रांसफर के लिए दोनों टीमों की आपसी सहमति जरूरी होगी।

3. वह खिलाड़ी जिसने इस सीजन में अभी तक दो या उससे कम मैच खेले हैं, केवल उनकी ही अदला-बदली की इजाजत होगी।

4. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल मिड सीजन ट्रांसफर के नियमों में एक और बदलाव किया है। इस सीजन में अनकैप्ड के साथ-साथ कैप्ड प्लेयर्स की भी मिड सीजन ट्रांसफर की इजाजत होगी। पिछले सीजन में बीसीसीआई ने केवल अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए ही ऐसे ट्रांसफर की इजाजत दी थी।

प्लेयर्स जो मिड सीजन ट्रांसफर के योग्य हैं

मिड सीजन ट्रांसफर के लिए मुंबई इंडियंस के 13, दिल्ली कैपिटल्स के 9, कोलकाता नाइट राइडर्स के 10, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 11, सनराइजर्स हैदराबाद के 13, राजस्थान रॉयल्स के 11, चेन्नई सुपर किंग्स के 10, किंग्स इलेवन पंजाब के 13 खिलाड़ी योग्य हैं।

मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
क्रिस लिन अजिंक्य रहाणे टॉम बैन्टन डेल स्टेन
नाथन कुल्टर नाइल संदीप लामिछाने लॉकी फर्ग्युसन क्रिस मॉरिस
मिशेल मैक्लेघन एलेक्स कैरी प्रसिद्ध कृष्णा एडम जैंपा
धवल कुलकर्णी मोहित शर्मा रिंकू सिंह मोइन अली
सौरभ तिवारी आवेश खान संदीप वॉरियर पार्थिव पटेल
जयंत यादव ललित यादव सिद्धेश लाड मोहम्मज सिराज
आदित्य तरे तुषार देशपांडे एम सिद्धार्थ पवन नेगी
शेरफाने रदरफोर्ड डेनियल सैम्स निखिल नाइक उमेश यादव
मोहसिन खान कीमो पॉल अली खान शाबाज़ अहमद
दिग्विजय देशमुख क्रिस ग्रीन पवन देशपांडे
प्रिंस बलवंत राय जोश फिलिप
अनमोलप्रीत सिंह
अनुकूल रॉय
सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स किंग्स इलेवन पंजाब
सिद्धार्थ कौल डेविड मिलर इमरान ताहिर क्रिस गेल
ऋद्धिमान साहा एंड्रयू टाई मिशेल सेंटनर मुजीब उर रहमान
विजय शंकर

बेन स्टोक्स

जोश हेजलवुड दीपक हुड्डा
बसिल थंपी वरुण ऐरॉन एन जगदीसन मुरुगन अश्विन
संदीप शर्मा मयंक मार्कंडे

कर्ण

शर्मा

कृष्णप्पा गौतम
शाबाज़ नदीम मनन वोहरा मोनू कुमार इशान पोरेल
श्रीवत्स गोस्वामी शशांक सिंह ऋतुराज गायकवाड़ हार्डस विल्जोएन
संदीप बवनाका अनिरुद्ध जोशी आर साई किशोर सिमरन सिंह
संजय यादव आकाश सिंह केएम आसिफ तजिंदर सिंह
विराट सिंह अनुज रावत लुंगी एनगिडी अर्शदीप सिंह
फैबियन एलन ओशेन थॉमस दर्शन नलखंदे
बिली स्टेनलेक हरप्रीत ब्रार
मोहम्मद नबी जगदीश सुचित

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

big players name on mid season transfers list including rahane, chris gayle and stokes

Dainik Bhaskar