18 सितंबर को वाराणसी का दौरा कर सकते हैं मोदी

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 18 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। इससे पहले मोदी की यात्रा उनके भाषण स्थल पर एक मजदूर के बिजली का करंट लग कर मौत हो जाने के कारण रद्द हो गई थी।

उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय में मोदी की यात्रा से संबंधित सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की गई।

हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर जिला अधिकारियों ने अधिक जानकारी नहीं दी, लेकिन गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि की और कहा कि प्रोटोकॉल और तय मानदंडों के अनुसार सुरक्षा इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि खुफिया विभाग के अधिकारी सुरक्षा योजना पर जिला प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी के लोकसभा क्षेत्र में उनका दौरा इससे पहले तीन बार रद्द हो चुका है। यात्रा एक बार हुदहुद चक्रवात, दूसरी बार भारी बारिश और तीसरी बार मोदी के भाषण स्थल पर एक श्रमिक को बिजली का झटका लगने से मौत के कारण टल चुकी है।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2014 में वाराणसी की यात्रा की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times