विधायक को हिरासत में लेने पर भड़के केजरीवाल, बोले, दिल्ली में लगा दी गई है इमर्जेंसी

नई दिल्ली
बुजुर्ग को थप्पड़ मारने के आरोप में ‘आप’ विधायक दिनेश मोहनिया को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत किए जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मोहनिया के खिलाफ बुजुर्ग ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने उन्हें शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उठा लिया। मोहनिया इसी मामले में अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया से बात कर रहे थे। दिल्ली पुलिस की एसीपी जिमी चिराम ने कहा, ‘हमने मोहनिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 354 बी के तहत केस दर्ज किया है।’

विधायक को गिरफ्तार किए जाने पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में आपातकाल लागू कर दिया है। केजरीवाल ने लिखा, ‘मोदी ने दिल्ली में आपातकाल घोषित कर दिया है। दिल्ली के चुने हुए विधायकों को गिरफ्तार किया जा रहा है, छापेमारी हो रही है और उन्हें आतंकित किया जा रहा है।’ दिल्ली पुलिस मामले में पूछताछ के लिए ‘आप’ विधायक को नेब सराय थाने में ले गई।

पढ़ें: आप MLA को प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठाकर ले गई दिल्ली पुलिस

थाने के बाहर मोहनिया के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने एलजी पर भी अटैक करते हुए कहा कि साफ हो गया है कि वह एम.एम. खान हत्याकांड की स्वतंत्र जांच को प्रभावित करने की कोशिश में हैं। पकड़े जाते समय उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आई है। एम.एम. हत्याकांड से ध्यान बंटाने की कोशिश में पुलिस ऐसा कर रही है। एक ही दिन में मेरे खिलाफ 2 मामले दर्ज हो जाते हैं।’

मोहनिया को हिरासत में लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘ईमानदार अधिकारी एम. एम. खान की हत्या में फंसे अपने लोगों को बचाने के लिए जितना गिर सकते हो गिर लो, लेकिन हम सच कहते हैं और कहते रहेंगे।’

अरविंद केजरीवाल के पूर्व साथी योगेंद्र यादव ने भी इस मौके पर उन पर अटैक किया है। यादव ने ट्वीट किया कि यदि संदिग्ध पत्र लिखने पर महेश गिरी और उपराज्यपाल को अरेस्ट किया जाना चाहिए तो फिर उन विधायकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए जो बदसलूकी करते हैं और लोगों पर थप्पड़ जड़ देते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi