11 साल के बच्चे की बहादुरी ने जंगली भालू से 3 लोगों की जान बचाई

जूनो
11 साल के एक बच्चे ने अपनी फूर्ति और बहादुरी से 3 लोगों की जान बचाई। अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने अपनी एक खबर में बताया है कि 11 साल के ऐलिअट क्लार्क ने एक भालू के हमले से अपने परिवार के तीन सदस्यों की जान बचाई।

घटना कुछ इस तरह की है कि क्लार्क अपने परिवार के 3 अन्य लोगों के साथ जंगल में घूम रहा था। उनके साथ तीन कुत्ते भी थे। इसी समय उनका सामना एक जंगली भालू से हुआ और भालू ने उनपर हमला कर दिया। भालू ने पहले इस ग्रुप के 2 बड़े वयस्क पुरुषों को हमला किया और धक्का देकर उन्हें पगडंडी के किनारे कर दिया। स्थिति कुछ ऐसी बनी कि क्लार्क सहित बाकी चारों लोग एक सीध में भालू के सामने पड़ गए। क्लार्क के पिता लुकास बताते हैं, ‘हम चारों इक पंक्ति में थे। मेरा बेटा तीसरे नंबर पर था।’ लुकास आगे बताते हैं, ‘पगडंडी पर सबसे आगे मेरा भाई और क्लार्क का चाचा फेला खड़ा था। भालू ने उसपर अचानक हमला कर दिया। यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि मेरा भाई अपने कंधे पर टंगी राइफल को उतार भी नहीं सका।’

इस मुसीबत की घड़ी में जब बाकी तीनों का दिमाग डर के कारण लगभग पूरी तरह बंद हो गया था, तब भी नन्हे क्लार्क ने हिम्मत नहीं हारी। क्लार्क ने अपनी पंप ऐक्शन शॉटगन निकाली और भालू पर निशाना लगाया। पहले वार से भालू पर कोई असर नहीं हुआ, लेकिन अगले 2 वार से वह नीचे गिर गया। इसके बाद क्लार्क के चाचा ने भी अपनी राइफल चलाई और भालू वहीं मारा गया। लुकास बताते हैं, ‘क्लार्क का पहला वार भालू के कंधे में लगे और उसपर जरा भी असर नहीं पड़ा। फिर क्लार्क ने उसकी नाक पर चोट की।’

लुकास बताते हैं कि उन्होंने क्लार्क की शॉटगन को एक पट्टी (स्लिंग) की मदद से उसके गले में टांग दिया था। इसी वजह से क्लार्क फटाफट अपनी बंदूक का इस्तेमाल कर सका। लुकास कहते हैं, ‘हम सबके पास बंदूकें थीं, लेकिन हमारी बंदूकें कंधे पर थीं। जब भालू ने मेरे भाई पर हमला किया, तो उसकी बंदूक कंधे पर लटक रही थी। भालू के बेहद करीब होने के कारण उसे अपनी बंदूक निकालने का मौका नहीं मिला। अगल क्लार्क नहीं होता, तो शायद हम चारों मारे जाते।’ अलास्का में इस साल यह पहली घटना है जब किसी को अपनी जान बचाने के लिए जंगली जानवर को मारना पड़ा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें