स्वदेश निर्मित सबसे बड़ा वारशिप ‘INS कोच्चि’ आज होगा नौसेना में शामिल
|युद्धपोत आईएनएस कोच्चि मोर्चा संभालने को तैयार है। बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के हाथों इस पोत का जलावतरण मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में किया जाएगा। दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए आईएनएस कोच्चि को कई आधुनिकतम हथियारों एवं सेंसरों से लैस किया गया है।