सूर्य नमस्कार करने को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हुए कैफ

नई दिल्ली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शनिवार को सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर डालीं और योग की इस एक्सरसाइज की तारीफ क्या की, कि कुछ लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कैफ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा कि सूर्य नमस्कार शारीरिक सिस्टम के लिए कंप्लीट वर्कआउट है। इस एक्सरसाइज को करने के लिए किसी भी अन्य उपकरण की जरूरत नहीं है। कैफ के इस कथन पर कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने इस सोशल वेबसाइट पर कैफ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

कुछ लोग उनके सूर्य नमस्कार करने पर विरोध जता रहे थे और उन्हें इस्लाम की शिक्षा को मानने की सलाह दे रहे थे। कुछ लोगों ने कैफ द्वारा सूर्य नमस्कार करने के अभ्यास के खिलाफ जो ट्वीट किए कुछ ऐसे हैं वे ट्वीट..

इसके कुछ देर बाद इस क्रिकेटर ने भी अपने खिलाफ बोल रहे लोगों को जबाव दिया। कैफ ने लिखा कि मेरे द्वारा शेयर की गई हर फोटो में मेरे अभ्यास करने के दौरान मेरे दिल में अल्लाह था। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कोई भी एक्सरसाइज, चाहे वह सूर्य नमस्कार हो या जिम हो इसका धर्म से क्या संबध है? यह सभी को फायदा पहुंचाती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times