सरकार ने 5G सेवा के लिए समिति गठित की, 2020 तक चालू करने का लक्ष्य

नई दिल्ली
4G इंटरनेट की शुरुआत के बाद अब सरकार 5G की ओर कदम बढ़ा चुकी है। सरकार ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय 5G समिति का गठन किया। समिति को 2020 तक टेक्नॉलजी क्रियान्वित करने के लिए रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, ‘हमने उच्च स्तरीय 5G कमेटी गठित की है जो इसके बारे में दृष्टिकोण, मिशन और लक्ष्यों को लेकर काम करेगी। दुनिया में 2020 में जब 5G टेक्नॉलजी लागू होगी, मुझे भरोसा है कि भारत उनके साथ खड़ा रहेगा।’

अधिकारियों के अनुसार सरकार 5G से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड बनाने पर काम हो रहा है। यह काम मुख्य रूप से रिसर्च और प्रॉडक्ट डिवेलपमेंट का होगा। 5G टेक्नॉलजी के तहत सरकार का शहरी क्षेत्रों में 10,000 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 एमबीपीएस की गति उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस समिति में दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Business News in Hindi – बिज़नेस न्यूज, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times