देश का आम बजट 28 फरवरी को, 26 को पेश होगा रेल बजट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली 28 फरवरी को सदन में देश का आम बजट पेश करेंगे। इससे पहले 26 फरवरी को रेल बजट और 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। यह मोदी सरकार का दूसरा बजट होगा। बजट सत्र 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 19 अप्रेल तक ब्रेक दिया जाएगा और फिर 20 अप्रेल से 8 मई तक संसद का सत्र चलेगा।अब जबकि भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार आ गया है तो वित्त मंत्री अरूण जेटली से उम्मीद की जा रही है कि वे विकास को बढ़ावा देने वाला बजट पेश करेंगे। इस बार बजट से इंडस्ट्रियल रिवाइवल, जॉब और एग्रीकल्चर सेक्टर में सुधार लाने वाली घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest