सरकार को RBI से 10 हजार करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली
सरकार को इस महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अंतरिम लाभांश के रूप में 10,000 करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) मिलने करने की उम्मीद है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर ब्लूमबर्ग को बताया कि इस राशि की गणना 6 महीने के लिए की गई है। बता दें कि आरबीआई का वित्त वर्ष जुलाई से जून तक चलता है।

रिजर्व बैंक ने इससे पहले अतिरिक्त भुगतान के लिए सरकार के अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया था, इसके पीछे दलील दी गई थी कि लाभांश भुगतान पांच साल के सबसे निचले स्तर पर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशासन खर्च को पूरा करने के लिए अतिरिक्त फंड की डिमांड कर रहा है।

वित्तमंत्री के प्रवक्ता डी. एस. मलिक से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है, जबकि आरबीआई के प्रवक्ता ने इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times