कैमरे के सामने जश्न मनाते विद्रोही की मौत का VIDEO हुआ वायरल

इंटरनेशनल डेस्क. सीरिया में प्रोपेगैंडा वीडियो फिल्माने के दौरान हुए एक मोर्टार हमले में दो विद्रोहियों के चीथड़े उड़ गए। इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर अब वायरल हो गया है। 27 नवंबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को 75 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।   घटना हामा शहर के उत्तरी इलाके की है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों हामा शहर के तल सुकेइक (Tal Sukayk) इलाके पर कब्जे को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे थे। कैमरामैन की पहचान अहमद अबु हमजा के रूप में हुई है। वहीं, कैमरे के सामने स्पीच दे रहे विद्रोही की पहचान अजनद अल-शाम गुट के मेंबर के रूप में हुई है।   वीडियो में क्या? > 31 सेकंड के वीडियो क्लिप में विद्रोही कहता है, 'शुक्रिया अल्लाह। यह काफी अहम पॉजिशन थी। पर हमारी सोच के अपेक्षा कहीं ज्यादा आसान निकला। > इसके कुछ ही सेकंड बाद वहां मोर्टार हमला होता है और धूल का गुबार उठता है। > धूल के बादल छंटने के बाद दोनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है और कैमरा बंद हो जाता है।   आगे की स्लाइड्स में देखें, फोटोज…

bhaskar