श्रीलंका में कचरे का पहाड़ धंसा, 16 की मौत, दर्जनों घर हुए तबाह

इंटरनेशनल डेस्क. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के उपनगर कोलोन्नवा में शुक्रवार को एक कचरे का पहाड़ धंस गया। मलबे और कचरे में लगी आग से चार बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों झुग्गियां हो गईं तबाह…   – श्रीलंकन मीडिया के मुताबिक, कोलोन्नवा में 300 फीट ऊंचे कचरे का पहाड़ था, जो अचानक धंस गया। इसके बाद कचरे में आग लग गई, जिसने पड़ोस में स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। – रेस्क्यू टीम ने बताया कि मीथोतमुल्ला इलाके में हुई इस घटना में सेना, पुलिस और विशेष कार्यबल के जवान राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। – ये हादसा उस वक्त हुआ जब तमिल और सिंहला समुदाय के लोग अपने पारंपरिक नए साल का जश्न मना रहे थे। – सेना के जवान फंसे हुए लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। वहीं, एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर कचरे में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।    आगे की स्लाइड्स में देखें, हादसे की फोटोज…

bhaskar