विराट कोहली को आईपीएल में मिली सबसे ज्यादा सैलरी, धोनी-धवन रहे पीछे

नई दिल्ली

अगर आपको लगता है कि आईपीएल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी या युवराज सिंह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं तो आप गलत हैं क्योंकि शुक्रवार को बीसीसीआई द्वारा जारी सैलरी डीटेल्स के हिसाब से आईपीएल के दौरान इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा सैलरी मिली है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए विराट कोहली को एक आईपीएल सीजन में 15 करोड़ रुपये मिलते रहे हैं जबकि उनका पर्स डिडक्शन अमाउंट 12.50 करोड़ रुपये था। बीसीसीआई ने ये सारी डीटेल्स अपनी वेबसाइट पर साझा की है। 4 जनवरी को लोढा कमिटी भी सुधार रिपोर्ट जारी करने जा रही है।

इंडिया की वनडे और टी20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नै सुपर किंग्स के लिए 12.50 करोड़ रुपये सैलरी मिलती रही है जबकि उनका पर्स डिडक्श अमाउंट भी इतना ही रहा है। धोनी को हाल में पुणे द्वारा खरीदा गया है।

दूसरे भारतीय खिलाड़ियों में हरभजन सिंह को 5.50 करोड़, अंबाती रायुडु को 4 करोड़ रुपये मिलते रहे हैं। बीसीसीआई ने यह लिस्ट पारदर्शिता को दिखाने के लिए जारी की है।

अगर इंटरनैशनल क्रिकेटर्स की बात करें तो वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल को 7.50 करोड़ और साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर फाफ डु प्लेसिस को 4 करोड़ रुपये मिले थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi