विदेशी मुद्रा भंडार 1.72 अरब डॉलर घटकर 347.20 अरब डॉलर

मुंबई
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.726 अरब डॉलर घटकर 347.207 अरब डॉलर रह गया।

इससे पिछले हफ्ते में मुद्रा भंडार 1.434 अरब डॉलर घटकर 348.934 अरब डॉलर रहा था।

भारतीय रिजर्व बैंक के बयान के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियां आलोच्य अवधि में 1.723 अरब डॉलर घटकर 324.674 अरब डॉलर रह गईं हैं।’

इस दौरान स्वर्ण भंडार 17.240 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business