लोग मेरी असफलताएं गिनते हैं, मैं नहीं: विराट कोहली

गॉल
आलोचनाएं उन्हें विचलित नहीं करती और यही वजह है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उन पारियों को गिनने में यकीन नहीं रखते, जिनमें उनका प्रदर्शन फीका रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ फॉर्म में लौटते हुए 17वां टेस्ट शतक जमाया। पहला टेस्ट जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों के नजरिए से चीजों को नहीं देखता। लोग उन पारियों को गिनने लगते हैं, जिनमें एक बल्लेबाज नहीं चल सका। लेकिन अंतिम एकादश में शामिल खिलाड़ियों के लिए यह जरुरी है कि उन हालात में टीम क्या चाहती है।’

देखें, SL को हरा, भारत की ‘विराट’ विदेशी जीत

उन्होंने कहा, ‘ हमें दूसरी पारी में अधिक सकारात्मक होकर खेलना था और मुझे खुशी है कि अभिनव मुकुंद के साथ मिलकर मैं ऐसा कर सका। हमें श्रीलंका को आउट करने के लिए पूरा समय मिला और स्कोरबोर्ड पर इतने रन थे कि हमें कोई चिंता करने की जरुरत नहीं थी।’ कोहली ने कहा, ‘ मैं यह नहीं देख रहा था कि मैने कितनी पारियों में रन नहीं बनाए क्योंकि जब आप सारे प्रारूप खेल रहे होते हैं, तो आप यह नहीं सोचते कि किस प्रारूप में कितनी पारियों में आपने रन नहीं बनाए। यह जरूर है कि रन बनाकर अच्छा लगता है, खासकर जब टीम जीती हो।’

देखें, गॉल टेस्ट में इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

इस मौके पर विराट ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि इसमें सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा, ‘हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसमें अभी भी सुधार हो सकता है। चार-पांच विकेट लेने के बाद हमें निचले क्रम को उतने रन बनाने की आजादी नहीं देनी चाहिए थी। अगले दो मैचों में हम इसका ध्यान रखेंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times