आईपीएल 2018 के लिए DRS को मिली हरी झंडी: रिपोर्ट

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 को पहले के सीजन्स से ज्यादा रोमांचित बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। कुछ खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई ने 2018 सीजन के लिए डीआरएस (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) को मंजूरी दे दी है। खबरों के मुताबिक, इसपर काफी वक्त से बातचीत चल रही थी और आखिर में बोर्ड ने हामी भर दी है।

खबर के मुताबिक, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग दो सालों से यह सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारी के मुताबिक, बीसीसीआई को भी काफी वक्त से आईपीएल में इसकी जरूरत महसूस हो रही थी। आखिर में इस सीजन में इसे शामिल कर ही लिया।

IPL 2018: देखें आईपीएल के 11वें सीजन के सभी मैचों का कार्यक्रम

खबर के मुताबिक, इसके लिए अंपायर्स को ट्रेनिंग देनी भी शुरू कर दी गई है। पिछले दिसंबर में भारत के ही दस अंपायर्स को डीआरएस की ट्रेनिंग दी गई थी। ये ट्रेनिंग सेशन आईसीसी के अंपायर्स कोच डेनिस बर्न्स और अंपायर पॉल रीफिल ने दी थी। ट्रेनिंग नें हिस्सा ले चुके एक अंपायर ने बताया कि उन लोगों को भी यह बताया गया है कि इस बार आईपीएल में डीआरएस सिस्टम होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर