लंदन में ‘इंडिया हाउस’ के बाहर भिड़े भारत समर्थक और भारत विरोधी प्रदर्शनकारी

लंदन
लंदन के इंडिया हाउस के बाहर शुक्रवार को भारत समर्थक और भारत विरोधी प्रदर्शनकारियों में टकराव के हालात पैदा हो गए। पाकिस्तानी मूल के लॉर्ड नजीर अहमद भारत विरोधी प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे। लंदन में तैनात भारतीय उच्चायुक्त ने इस प्रदर्शन को ‘एक बदनाम नेता की बेसब्र कोशिश’ करार दिया। अहमद को यहूदी विरोधी विवाद के बाद 2013 में लेबर पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

अहमद के प्रदर्शन को धता बताने के लिए लंदन में भारतीय नागरिकों के एक समूह ने ‘चलो इंडिया हाउस’ का आह्वान किया था। भारतीय उच्चायोग की इमारत के बाहर दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों ने एक-दूसरे पर खूब भड़ास निकाली और वहां मौजूद स्कॉटलैंड यार्ड के जवान मूक दर्शक बने रहे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें