लंदन आतंकी हमला: दो लोगों से पूछताछ जारी, सात छोड़े गए

लंदन
ब्रिटिश संसद पर आतंकी हमले के बाद गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से दो पूछताछ के लिए अब भी हिरासत में हैं और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया या उसके साथ उसके साथी भी थे। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि बर्मिंगम के 27 और 58 साल के ये दोनों व्यक्ति आतंकवाद कानून के तहत पूछताछ के लिए अब भी हिरासत में हैं। हमलावर खालिद मसूद बर्मिंगम में ही रह रहा था।

हमले के बाद गिरफ्तार 32 वर्षीय महिला और पूर्वी लंदन में गिरफ्तार 39 वर्षीय महिला को इस माह के आखिर तक जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा, जबकि सात अन्य को रिहा कर दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ब्रिटेन की संसद के बाहर चार लोगों की जान लेने वाले मसूद ने बुधवार को वेस्टमिन्स्टर ब्रिज पर तेज रफ्तार से पदयात्रियों को कुचलने से कुछ समय पहले वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया था या नहीं। हमले से महज दो मिनट पहले मसूद के फोन से कथित तौर पर संदेश भेजा गया था।

इस बीच सऊदी अरब सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि मसूद तीन बार सऊदी अरब में था और उसने वहां अंग्रेजी पढ़ाई थी। सऊदी दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसने नवंबर 2005 से नवंबर 2006 और फिर अप्रैल 2008-2009 के दौरान सऊदी अरब में अंग्रेजी का अध्यापन किया। वह फिर मार्च 2015 में छह दिन के लिए लौटा था।

बता दें कि मसूद ने बुधवार को वेस्टमिन्स्टर ब्रिज पर लोगों को कुचलते हुए अपनी कार रेलिंग से टकरा दी थी। उसके बाद उसने चाकू से एक पुलिसकर्मी की जान ले ली थी। बाद में पुलिस कार्रवाई में वह मारा गया था। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस हमलावर की मंशा और उसके संभावित साथियों का पता लगाने में जुटी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें