रेलवे ने कबाड़ की ई-नीलामी से 3,000 करोड़ रुपये कमाए

नई दिल्ली
भारतीय रेलवे ने कबाड़ की ऑनलाइन नीलामी से पिछले वित्त वर्ष में 3,000 करोड़ रुपये की कमाई की है। रेलवे ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत कबाड़ नीलामी के लिए ऑनलाइन (ई) नीलामी को अनिवार्य कर दिया है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने कबाड़ की नीलामी के लिए 100 प्रतिशत ई-नीलामी को लागू किया है। ई-नीलामी से 2014-15 में 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अर्जित हुई।’

ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत संभावित कबाड़ खरीदारों को पूरे देश के स्तर पर साथ-साथ बोली लगानी होती है। रेलवे हर साल सार्वजनिक नीलामी के जरिए हजारों टन कबाड़ बेचती है जिसमें 15,000 वैगन, 1,200 कोच, 80-100 लोकोमोटिव शामिल हैं। इससे पहले कबाड़ की नीलामी खुली बोली के जरिए होती थी जिसमें माफिया की भूमिका को खारिज नहीं किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business