रणनीतिक संबंधों को नया आयाम देंगे भारत और सऊदी, देश के पश्चिमी क्षेत्र में विशालकाय रिफाइनरी लगाने पर विमर्श

सऊदी अरब ने पूर्व में 100 अरब डॉलर का निवेश भारत में करने का प्रस्ताव रखा था। दोनो देशों में इसको लेकर फिर से बातचीत होगी। दोनो देशों के बीच आठ समझौते किये गये जिसमें डिजिटलकीकरण और निवेश संव‌र्द्धन जैसे क्षेत्र हैं। विदेश मंत्रालय के सचिव ( ओआइए) औसफ सईद ने बताया कि दोनो नेताओं की अगुवाई में आपसी मुद्रा में कारोबार करने के मुद्दे पर भी बात हुई है।

Jagran Hindi News – news:national