यूथ ओलिंपिक्स क्वॉलिफायर: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जीता गोल्ड, महिला टीम को सिल्वर

बैंकॉक
भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने यूथ ओलिंपिक्स क्वॉलिफायर में मलयेशिया को शूटआउट में 2-1 से हरा दिया। इस जीत से भारत को अगस्त में ब्यूनस आयर्स में होने वाले यूथ ओलिंपिक गेम्स में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह टूर्नमेंट हॉकी फाइव के फॉर्मेट में खेला गया। मैच निर्धारित समय तक 4-4 की बराबरी पर छूटा।

शूटआउट में भारत के लिए रविचंद्र मोईरांगथेम और राजभार ने गोल किए जबकि प्रशांत चौहान ने मलयेशियाई खिलाड़ियों को गोल करने से दूर ही रखा जिससे टीम रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल रही।

महिलाओं को निराशा: महिलाओं के फाइनल में सलिमा टेटे की अगुआई वाली टीम चीन से 1-4 से हार गई जिससे उसने अपने अभियान का अंत उपविजेता के रूप में किया। चीन ने दबदबा बनाते हुए मैच के पहले ही क्वॉर्टर में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। लियू चेनचेंग ने तीसरे और चौथे मिनट में, जोऊ मेईरोंग ने चौथे और मा निंग ने आठवें मिनट में गोल दागे। भारत के लिए एकमात्र गोल चेतना ने किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update