‘मोदी हैं तो महंगाई है, दालों में 10 प्रतिशत का इजाफा,’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कसा तंज

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर महंगाई को लेकर निशाना साधा है। बता दें कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखते हुए कहा मोदी है तो महंगाई है! चार महीनों से खानों की चीजों के दाम 8.5% से अधिक हो गए हैं। दालों में 10% से अधिक महंगाई बढ़ी है! मई में कीमतें 17.14% बढ़ी हैं। विपक्ष का बयान सरकारी आंकड़ें जारी करने के बाद आया है।

Jagran Hindi News – news:national