CM बनने पर शशिकला के सामने 5 चैलेंज, लगा था जयललिता को जहर देने का आरोप

चेन्नई.  शशिकला नटराजन तमिलनाडु की नई सीएम होंगी। रविवार को AIADMK विधायक दल की मीटिंग में उन्हें नेता चुना गया। इसके बाद, मौजूदा सीएम पन्नीरसेल्वम ने अपना इस्तीफा गवर्नर को भेज दिया। लेकिन, सीम के तौर पर शशिकला के सामने कई चैलेंज आ सकते हैं। उनके पास जयललिता जैसी लोकप्रियता नहीं हैं। उनके जैसा जन समर्थन नहीं है। वहीं, पार्टी में भी उन्हें लेकर एक धड़े में असंंतोष है। इतना ही नहीं उन पर जयललिता को जहर देने का आरोप भी लग चुका है। ऐसे में आने वाले वक्त में उन्हें कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ सकता हैं। ऐसी ही 5 चुनौतियों पर नजर डालते हैं….    1. जयललिता जैसी लोकप्रियता – शशिकला के पास जयललिता जैसी न तो लोकप्रियता है और न वैसा औरा है।    2. एक नेता के रूप में पहचान नहीं –  जयललिता के वक्त भले ही शशिकला पार्टी में रहीं हों, लेकिन उनकी पहचान एक राजनेता के रूप में नहीं बन पायी है। उन्होंने अभी तक कोई इलेक्शन नहींं लड़ा है।    3 . जयललिता को जहर देने का भी लगा है आरोप – शशिकला के सामने ये सबसे बड़ा चैलेंज है। AIADMK में भले ही अभी लोग खुलकर नहींं बोल रहे हैं।…

bhaskar