मैं IIT इंजिनियर हूं और EVM टैंपर करने के 10 तरीके बता सकता हूं: केजरीवाल

नई दिल्ली
EVM को लेकर पिछले कई दिनों से चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर कहा है कि EVM से छेड़छाड़ की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वह IIT इंजिनियर हैं और EVM को टैंपर करने के 10 तरीके बता सकते हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के लोग उनकी सरकार से खुश हैं और राजौरी गार्डन उपचुनाव के नतीजों को MCD चुनाव का ‘ट्रेलर’ न समझा जाए।

पढ़ें: MCD चुनाव में मोदी के ‘डर’ से केजरीवाल ने बदली रणनीति

न्यूज चैनल NDTV को दिए खास इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के लिए बहुत काम किया है और सरकार के कामों के प्रति लोगों का नजरिया काफी सकरात्मक है। राजौरी गार्डन उपचुनाव में हार के लिए उन्होंने वही दलील पेश की जो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने दी थी। केजरीवाल ने कहा कि जरनैल सिंह ने वहां बहुत काम किया था, पर वह पंजाब जाना चाहते थे। उनके जाने से लोग नाराज हो गए और इसी का असर चुनाव में दिखा।

पढ़ें: EVM हैक करने की EC की ‘खुली चुनौती’ पर केजरी के सवाल

केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि उपचुनाव के नतीजों को एमसीडी चुनावों का ‘ट्रेलर’ कहना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भी उनकी पार्टी कैंट से हार गई थी।

ईवीएम के मुद्दे पर केजरीवाल ने एक बार फिर चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने फिर कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी को जिताने में मदद कर रहा है और उसने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे लोगों को उसकी बात पर भरोसा हो। केजरीवाल ने आयोग को चुनौती देते हुए कहा, ‘मैं IIT का एक इंजिनियर हूं…मैं आपको ईवीएम को टैंपर करने के 10 तरीके बता सकता हूं।’ बता दें कि आयोग ने खुला चैलेंज दिया है कि कोई ईवीएम को टैंपर कर दिखाए।

पढ़ें: केजरीवाल ने EC को बताया धृतराष्ट्र, बीजेपी को कहा दुर्योधन

विज्ञापनों पर किए गए खर्चे के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि अगर उनसे हिसाब मांगा जा रहा है तो बाकी मुख्यमंत्रियों से भी यह हिसाब लिया जाना चाहिए। केजरीवाल ने वकील राम जेठमलानी को सरकारी खजाने से फीस दिए जाने का बचाव किया और कहा कि उन पर केस सीएम होने के नाते किया गया था तो उसका पैसा सरकार द्वारा दिया जाना गलत नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi