महाशिवरात्रि के चलते बंद रहे शेयर बाजार

मुंबई। महाशिवरात्रि के त्यौहार के मद्देनजर मंगलवार को देश के शेयर बाजार बंद रहे। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 40.95 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 29,135.88 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सोमवार को 3.85 अंकों या 0.04 फीसदी तेजी के साथ 8,809.35 पर बंद हुआ था। अब शेयर बाजार बुधवार को खुलेंगे।वहीं बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रूख रहा। मिडकैप 2.96 अंकों की गिरावट के साथ 10,737.99 पर और स्मॉलकैप 7.17 अंकों की तेजी के साथ 11,246.45 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु 1.79 फीसदी, रियल्टी 0.97 फीसदी, बिजली 0.61 फीसदी, वाहन 0.45 फीसदी और प्रौद्योगिकी में 0.37 फीसदी दर्ज की गई। शेयर बाजार बंद होने से निवेशकों और शेयर ब्रोकर्स को कुछ आराम मिला।

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest