मथुरा के गांव का दावा- फसल को ओलों से बचा रहा है बाबा का आशीर्वाद

इशिता मिश्रा, आगरा

ब्रज इलाके में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से ज्यादातर किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं, लेकिन एक गांव के बाशिंदों का कहना है कि एक बाबा के आशीर्वाद की वजह से उनकी फसल पर आंच तक नहीं आई।

मथुरा के बरसाना ब्लॉक में पड़ने वाले पालसो गांव के लोगों का कहना है कि एक बाबा ने आज से कई साल पहले कह दिया था कि इस इलाके में कभी ओले नहीं पड़ेंगे। करीब 36 साल पहले रहे सनातन बाबा ने यह बात कही थी। लोगों का मानना है कि गुजर जाने के बाद भी वह गांव की रक्षा कर रहे हैं।

गांव के मुखिया मान सिंह कहते हैं, ‘बाबा में हमारा विश्वास ही है, जिसने गांव की रक्षा की है। बाकी लोग इसे अंधविश्वास कह सकते हैं, लेकिन सच को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है? आसपास के गांव भी आपको बता देंगे कि इस गांव में 1978 से लेकर आज तक एक बार भी ओले नहीं गिरे हैं। उस साल बाबा ने किसानों के लिए हवन किया था।’

गांव के पूर्व मुखिया दुर्गा सिंह ने बताया कि 1978 में भी इस साल की ही तरह हालात बने थे। उन्होंने बताया, ‘उस साल भारी बारिश ने हमारी फसलें तबाह कर दी थीं। हमारे बच्चों के पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा था। आखिर में हम यहां रहने वाले बाबा के पास पहुंचे। इसके बाद बाबा ने हवन किया। गांव के चारों कोनों में चार पत्थर रख दिए गए। इसके बाद से कभी ओले नहीं गिरे।’

दुर्गा सिंह ने बताया, ‘आसपास के गांवों के लोग फसलों को ओलों से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाते हैं, मगर हमारे यहां कोई ऐसा नहीं करता।’ उन्होंने कहा कि बाबा के सम्मान में गांववालों ने एक मंदिर बनाया है और हर परिवार फसल तैयार होने पर 5 किलो अनाज मंदिर में चढ़ाता है। इस अनाज को गरीबों का पेट भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

जिला प्रशासन ने माना कि गांव में ओले नहीं गिरे हैं, मगर बारिश से थोड़ी फसल जरूर तबाह हुई है। मौसम वैज्ञानिक गांववालों के दावे से इतर कहते हैं कि ओले गिरना वैज्ञानिक तथ्यों पर निर्भर करता है। चंद्र शेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ ऐग्रिकल्चर ऐंड टेक्नॉलजी, कानपुर में मौसम एक्सपर्ट अनिरुद्ध दुबे कहते हैं, ‘ओले अक्सर एक लाइन में ही गिरते हैं। हवा के प्रेशर पर भी चीज़ें निर्भर करती हैं। इसीलिए कई बार आपने देखा होगा कि एक घर पर तो ओले गिरते हैं, मगर उसके पड़ोस में नहीं गिरते।’

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मथुरा में 1 किलो साइज तक के ओले गिरे थे। इन ओलों की वजह कई कारों के शीशे टूट गए, घरों की क्षतिग्रस्त हो गईं, पशु-पक्षी मारे गए और फसलें भी तबाह हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे।

इंग्लिश में पढ़ें: Mathura village claims baba’s blessings saved their crop from hailstorms

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,