मक्का मस्जिद मामले में फैसला पिछली यूपीए सरकार के गाल पर तमाचा: VHP

नई दिल्ली
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत की ओर से 2007 के मक्का मस्जिद धमाका मामले में सभी पांच आरोपियों को बरी करने के फैसले का विश्व हिंदू परिषद ने स्वागत किया है। परिषद ने यूपीए सरकार के वक्त को हिंदुओं के लिए बुरा समय बताया।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इसे पिछली ‘हिंदू विरोधी यूपीए सरकार’ के ‘गाल पर तमाचा’ करार दिया। VHP के कार्यवाहक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रभार संभालने के बाद अपने पहले बयान में आलोक कुमार ने कहा, ‘अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस सरकार ने एक साजिश रची थी ताकि हिंदू आतंकवाद के नाम पर असल दोषियों को बचाया जा सके।’

आलोक ने यह भी कहा कि जब निर्दोष हिंदुओं को फंसाया जा रहा था और असल दोषी खुलेआम घूम रहे थे, उस वक्त पाकिस्तान सबसे खुशहाल देश था। कुमार ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हिंदुओं की स्थिति ‘दोयम दर्जे के नागरिक’ की हो गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News