भारत में तेजी से बढ़ रहा सड़क नेटवर्क, नौ वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों में विकास पर खर्च हुए 3.37 लाख करोड़
|अनुराग ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ वर्षों में 60 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है। यह पूर्वोत्तर के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस समय केंद्र सरकार की 15760 करोड़ रुपये की 1350 परियोजनाएं पूर्वोत्तर में कार्यान्वित की जा रही हैं। बुनियादी सुविधाओं के निर्माण से पूर्वोत्तर में खेल आयोजनों के आयोजन में मदद मिलेगी लेकिन खेल महासंघों को पहल करने की जरूरत है।