कन्नौज में महिला को जूतों की माला पहनाकर घुमाया

प्रवीण मोहता, कानपुर
कन्नौज जिले के तालग्राम इलाके में प्रधान द्वारा बुलाने पर भी पंचायत में न जाने पर एक महिला का पहले मुंह काला किया गया, फिर जूते की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया गया। इस दौरान उसे पीटा भी गया। किसी तरह परिजन महिला को घर लेकर आए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाकर समझौता करा दिया। वहीं एएसपी सुभाष चंद्र शाक्य के मुताबिक, ऐसा कोई मामला जानकारी में नहीं है। शिकायत आई तो कार्रवाई होगी।

जानकारी के मुताबिक, सिगनापुर गांव की महिला का बेटा गांव की एक लड़की के साथ कुछ दिन पहले कहीं चला गया था। लड़की के परिवारवालों का आरोप था कि इस पूरे मामले में लड़के की मां का हाथ था। दो दिन पहले लड़की लौट आई। इसके बाद सोमवार सुबह गांव में इस मामले पर पंचायत बुलाई गई। पंचायत में लड़के की मां नहीं पहुंची।

आरोप है कि प्रधान का पति इससे भड़क गया और लड़के के घर जाकर उसकी मां को पंचायत में चलने को कहा। इनकार करने पर वह और भड़क गया और महिला के गेट न खोलने पर कई लोग छत के रास्त अंदर गए और मारपीट कर उसे बाहर लाए। बाहर लाकर उसका मुंह काला किया गया और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस बीच महिला किसी तरह छूटकर खुदकुशी के लिए गंगा की ओर भागी, लेकिन परिवार के लोगों ने उसे बचा लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार