भारतीयों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप
|पीटीआई, न्यू यॉर्क टॉप अमेरिकी अथॉरिटी ने भारतीय मूल के दो उद्यमियों पर 2013 के एक मामले में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। यह भारत के अपोलो टायर्स द्वारा अमेरिकी कंपनी कूपर टायर ऐंड रबर के प्रस्तावित अधिग्रहण से जुड़ा है। सिक्युरिटी ऐंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) द्वारा अमेरिकी कोर्ट में दायर याचिका में मैसाचूसिट्स के अमित कनोडिया और कनेक्टिकट के इफ्तिखार अहमद पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। एसईसी ने मांग की है कि कनोडिया और अहमद गलत तरीके से कमाया गया पैसा ब्याज समेत वापस करें और सिविल मोनेटरी पेनल्टी अदा करें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।