ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एमपी सरकार खरीदेगी 40 हजार इंजेक्शन, 50 हजार टेबलेट

मध्य प्रदेश में अभी ब्लैक फंगस के करीब 900 मरीज हैं। एक मरीज को 40 इंजेक्शन लगते हैं। प्रतिदिन चार इंजेक्शन लगाए जाते हैं। इस लिहाज से अभी प्रतिदिन 3600 इंजेक्शन की जरूरत है। हालत यह है हर दिन 13 सौ से 15 सौ इंजेक्शन ही मिल पा रहे हैं।

Jagran Hindi News – news:national