कश्मीर: मुठभेड़ में आतंकी ढेर, वेंकैया बोले- सईद और दाऊद को सौंपे पाकिस्‍तान

  श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। उधर, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने के मसले पर गंभीर है तो उसे दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद जैसे आतंकियों को भारत को सौंप देना चाहिए।    सूत्रों ने बताया कि सालकोर स्थित एक घर में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई। गुरुवार सुबह सालकोट स्थित एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान जब पुलिस यहां आई तो एक घर में छिपे आतंकवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।    सईद की धमकी के बाद मुठभेड़ जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों से मुठभेड़ पाकिस्‍तानी आतंकी हाफिज सईद की धमकी के एक दिन बाद हुई। सईद ने बुधवार को पेशावर हमले के लिए भारत को जिम्‍मेदार ठहराते हुए बदला लेने की धमकी दी थी। मंगलवार को पेशावर में एक स्कूल पर…

bhaskar