ब्रिटेन में पीएम नरेंद्र मोदी को करना होगा विरोध प्रदर्शनों का सामना

लंदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस हफ्ते होने वाली ब्रिटेन की यात्रा के दौरान उन्हें विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ सकता है। अलग-अलग समूहों ने इसके लिए कई प्रदर्शन करने का प्लान बनाया है। इन प्रदर्शनों में जम्मू – कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की एक लड़की से बलात्कार एवं हत्या की घटना की निंदा की जाएगी।

बुधवार को होने वाले मूक विरोध प्रदर्शन के लिए देश में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से ‘भारत में हो रही अत्याचार की घटनाओं ’ की निंदा करने के लिए प्रतीकात्मक रूप से सफेद कपड़े पहनकर शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है।

मूक प्रदर्शन का आयोजन ब्रिटेन के कुछ भारतीय महिला समूह कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के आयोजकों द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया, ‘कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में आठ साल की लड़की से बलात्कार एवं हत्या की भयावह घटना को लेकर एक सभा बुलाई जाएगी जिसमें विरोध, दुख और हैरानी जताने के लिए मूक प्रदर्शन किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें: डिफेंस, साइबर सिक्यॉरिटी से मजबूत होंगे भारत-स्वीडन के रिश्ते

इसके अलावा पार्लियामेंट स्क्वायर में ही पाकिस्तानी मूल के पीयर लॉर्ड अहमद के नेतृत्व में एक भारत विरोधी प्रदर्शन किया जाएगा। सिख फेडरेशन यूके और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीरी समर्थकों के साथ तथाकथित ‘माइनॉरिटीज अगेंस्ट मोदी’ समूह ने लंदन की सड़कों पर चलने वाली कुछ बसों पर ‘कश्मीर आजाद करो’ और ‘पंजाब जनमत संग्रह 2020 खालिस्तान’के बैनर लगाए हैं।

इसके अलावा पार्लियामेंट स्क्वायर पर एक जवाबी भारत समर्थक प्रदर्शन के आयोजन की भी योजना है जिसका नाम ‘ब्रिटिश भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं ’रखा गया है। बुधवार सुबह ‘कास्ट वाच यूके’ और ‘साउथ एशिया सॉलिडैरिटी ग्रुप ‘ डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर ‘मोदी नॉट वेलकम’ विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे।

‘कास्ट वॉच यूके’के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘एक तरफ मोदी लोगों को साथ लाने और ‘भारत की बात, सबके साथ’ की बात करते हैं लेकिन दूसरी तरफ उनके आरएसएस साथियों की सेना दलितों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा कर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। ’ मोदी यहां की यात्रा के दौरान अपनी ब्रिटिश समकक्ष टेरीजा मे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक ( चोगम ) में हिस्सा लेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें