‘ब्रिटिश काल के डांस बैन पर लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग चुप’, PM मोदी ने विपक्ष पर किया तीखा हमला
|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में एनएक्सटी कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में प्रासंगिकता खो चुके लगभग 1500 कानूनों को खत्म किया है। पीएम मोदी ने अंग्रेजों के समय के नाट्य प्रदर्शन अधिनियम का भी जिक्र किया। इस कानून के तहत शादी में 10 से ज्यादा लोगों के डांस करने पर कानूनी रोक थी।