नई पाइप लाइन बिछाई, दूर नहीं हुई पानी की किल्लत

एनबीटी न्यूज, टीएचए

बृज विहार के सी ब्लॉक में निगम ने पानी की नई लाइन बिछाई दी है। हालांकि, उससे अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं की गई। इससे कॉलोनी के लोगों के सामने जल संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलकल के अधिकारियों को फोन किया जाता है तो कोई फोन नहीं उठाता है। रेजिडेंट्स ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी की सप्लाई नहीं की जाती है तो उन्हें आंदोलन करना पड़ा। दरअसल, बृज विहार के सी ब्लॉक की पाइप लाइन जर्जर हो गई थी। इससे कॉलोनी के लोगों को गंदे पानी की सप्लाई होती थी। करीब 6 दिन पहले ही गंदे पानी की समस्या को दुरुस्त करने के लिए निगम की ओर से नई पाइपलाइन बिछाई गई है। निगम की ओर से पाइप लाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन अभी तक पानी की सप्लाई नहीं छोड़ी गई है। फिलहाल, रेजिडेंट्स के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है। रेजिडेंट संजीव शर्मा ने बताया कि पानी की पुरानी लाइन बदल दी गई है, लेकिन लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। उधर, जलकल के जेई डी.के. सत्संगी का कहना है कि जल्द ही नई लाइन से लोगों को पानी की सप्लाई की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार