बॉक्सिंग: चोटिल मैरी कॉम महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी
|रोहतक
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम शनिवार से यहां शुरू होने वाले एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगी जबकि एल सरिता देवी और सरजूबाला देवी जैसी मुक्केबाज खिताब जीतने के साथ इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम शनिवार से यहां शुरू होने वाले एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगी जबकि एल सरिता देवी और सरजूबाला देवी जैसी मुक्केबाज खिताब जीतने के साथ इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।
मौजूदा एशियाई चैंपियन मैरी कॉम अभी चोट से उबर रही हैं। इस दूसरी चैंपियनशिप में 300 से भी अधिक मुक्केबाज हिस्सा लेंगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार यह सप्ताह भर तक चलने वाला टूर्नमेंट राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल भी होगा।
विश्व युवा चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले अधिकतर मुक्केबाजों ने इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। महिला टीम के मुख्य कोच शिव सिंह और चयन पैनल के दो सीनियर सदस्य भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।