इंडोनेशिया ओपन: ​प्रणॉय का दमदार आगाज, लिन डैन को दी मात

जकार्ता
भारत के एचएस प्रणॉय ने यहां इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के पहले राउंड में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार चीन के लिन डैन को हरा दिया। प्रणॉय के अलावा समीर वर्मा ने डेनमार्क के रासमस गेम्के को हराकर 12,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले इस बैडमिंटन टूर्नमेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

दुनिया के 13 वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने आठवें नंबर के लिन डैन के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-15 से जीता। चीन के खिलाड़ी ने हालांकि जोरदार वापसी करते हुए अगला गेम 21-9 से जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया। प्रणॉय ने इसके बाद तीसरा और निर्णायक गेम 21-14 से जीतकर 12,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नमेंट से लिन डैन को बाहर का रास्ता दिखाया।

अन्य मैचों में वर्मा ने गेम्को को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में 21-9, 12-21, 22-20 से शिकस्त दी। जक्कमपुडी मेघना और पूर्विशा एस. राम की जोड़ी को अगाथा इमानुएला और सिति फादिया सिल्वा रामाधंती की इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ 11-21,18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News