बैन से हिला BCCI, आईपीएल के लिए तैयार हो रहा ‘इमरजेंसी प्लान’
| चेन्नै सुपरकिंग्स और आरआर के निलंबन से आहत बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी अब एक आपात योजना पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लीग आठ टीमों का टूर्नामेंट ही रहे। अधिकारियों ने मुंबई में आईपीएल संचालन परिषद की आपात बैठक से पहले इस बारे में औपचारिक चर्चा शुरू कर दी है। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का गुरूवार सुबह कोलकाता में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मिलने का कार्यक्रम है। खलबली की असल वजह यह? इस बीच उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायधीश आर एम लोढ़ा समिति के फैसले पर चर्चा की जाएगी। बीसीसीआई इस बात की इच्छुक है कि आईपीएल पहले की तरह आठ टीमों का टूर्नामेंट बना रहे क्योंकि प्रसारक मल्टी स्क्रीन मीडिया के साथ उसका करार 60 मैचों के कार्यक्रम को लेकर है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने से कहा कि हमने इस पर चर्चा शुरू कर दी है। यह है रास्ता विचार चल राह है कि बीसीसीआई दो साल तक दो टीमों को चला सकता है और प्रतिबंध काल समाप्त होने के बाद मूल मालिक वापसी कर सकते हैं। दूसरा विकल्प दो नई टीमों के लिए नई सिरे से बोली लगाना है क्योंकि कई कॉरपोरेट ने आईपीएल टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।