पटौदी और सहवाग के नाम पर दिल्ली में पविलियन

नई दिल्ली

जामिया मीलिया इस्लामिया ने अपने नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम पूर्व भारतीय कैप्टन मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा है। साथ ही पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम पर एक पविलियन का भी उद्घाटन किया।

पटौदी की पत्नी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कॉम्प्लेक्स में अपने पति के नाम की पट्टिका का अनावरण किया। इस मौके पर सहवाग, जामिया के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद और फैकल्टी के सदस्य मौजूद थे। इस कॉम्प्लेक्स को पहले भोपाल ग्राउंड कहा जाता था। पटौदी की मां और भोपाल की बेगम साजिदा सुल्तान ने इस जमीन को विश्वविद्यालय को दान में दिया था जिस पर ग्राउंड बना है।

इस मौके पर शर्मिला ने कहा, ‘मुझे इसमें कोई शक नहीं कि टाइगर ने कहा होता कि खेल को सबसे आगे और हर फैसले के केंद्र में रखो।’ पटौदी ने 1961 से 1975 के बीच भारत के लिए 46 टेस्ट खेले और 34.91 की ऐवरेज से 2793 रन बनाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times