बॉर्डर गावस्कर ट्रोफी: ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय टीम, शेड्यूल जारी

नई दिल्ली
बहुप्रतिष्ठित ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रोफी’ के शेड्यूल का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम साल के अंत में दो महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। 2018 में दोनों टीमों के बीच मैच 20 नवंबर से शुरू होंगे जो 2019 की 18 जनवरी तक चलेंगे। इसमें टीमें टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों फॉर्मेट्स की सीरीज खेलेंगी।

इंग्लैंड दौरे की तरह शुरुआत टी-20 से होगी, फिर टेस्ट और अंत में वनडे मैच होंगे। भारतीय टीम का क्रिसमस, नया साल सब इसबार ऑस्ट्रेलिया में ही मनेगा। बॉल टैंपरिंग के चलते टीम से एक साल के लिए बाहर हुए डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बिना ऑस्ट्रेलिया की रणनीति क्या रहेगी यह देखने वाली बात होगी। डालिए शेड्यूल पर नजर

T20
नवंबर 20- पहला टी20- गब्बा, ब्रिसबेन
नवंबर 23- दूसरा टी20- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
नवंबर 25- तीसरा टी20- सिडनी क्रिकेट ग्राउंट, सिडनी

पढ़ें: स्मिथ-वॉर्नर पर बैन, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप मिशन को झटका

टेस्ट
दिसंबर 6-10, पहला टेस्ट, ओवल
दिसंबर 14-18, दूसरा टेस्ट, पर्थ
दिसंबर 26-30, तीसरा टेस्ट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
जनवरी 3-7, चौथा टेस्ट, सिडनी

वनडे
जनवरी 12, पहला वनडे, सिडनी
जनवरी 15, दूसरा वनडे, ओवल
जनवरी 18, तीसरा वनडे, मेलबर्न

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर