बेल्जियम ने ऑस्ट्रेलिया का डेविस कप सपना तोड़ा, फाइनल में फ्रांस से भिडे़गा

पेरिस
ऑस्ट्रेलिया की 14 साल में डेविस कप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद आज बेल्जियम ने सेमीफाइनल में 3-2 से जीत दर्ज कर तोड़ दी और अब वह खिताब के लिए फाइनल में पड़ोसी देश फ्रांस से भिडे़गा। ब्रसेल्स में स्टीव डार्सिस ने अंतिम उलट एकल मुकाबले में जोर्डन थॉम्पसन पर 6-4, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की और बेल्जियम को फाइनल में पहुंचाया। डेविड गोफिन ने निक किर्गियोस को 6-7, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया था। नौ बार के चैंपियन फ्रांस ने लिली में सर्बिया को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब वह 24 से 26 नवंबर तक बेल्जियम की मेजबानी करेगा। फ्रांस ने 2001 में डेविस कप खिताब अपने नाम किया था। वह 2002, 2010 और 2014 फाइनल में हार गया था। बेल्जियम ने 2015 में फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन वह ब्रिटेन से हार गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates