बृहस्पति गए नासा के जूनो में गड़बड़ी, सेफ मोड में गया यान

नासा सेंटर
बृहस्पति ग्रह का चक्कर लगा रहे नासा के अंतरिक्ष यान में एक और गड़बड़ी पैदा हो गई है। नासा ने बुधवार को बताया कि अंतरिक्षयान जूनो गड़बड़ी पैदा होने के बाद सुरक्षित मोड में चला गया है। जब यह यान बृहस्पति के बादलों के उपर से गुजरने वाला था, उससे कुछ घंटे पहले उसके कैमरे व अन्य उपकरण बंद हो गए।

जूनो ने अपना कंप्यूटर रिबूट किया है और वह धरती से संवाद कायम कर सकता है, लेकिन इंजिनियरों द्वारा गड़बड़ी का पता लगाए जाने तक इसकी गतिविधियां सीमित हो गई हैं। साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में इस मिशन के प्रमुख वैज्ञानिक स्कॉट बाल्टन ने कहा, ‘अभी कोई भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी।’

हालांकि इतना जरूर है कि जूनो में गड़बड़ी की वजह बृहस्पति की घनी विकिरण चादर नहीं है क्योंकि जब जूनो सुरक्षित मोड में गया, तब वह विकिरणों से काफी दूर था। सौर संचालित जूनो में एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी बार गड़बड़ी हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,