चीन में गे कपल की शादी को मान्यता नहीं

चांगसा
एक जज ने चीन के पहले समलैंगिक विवाह के मामले में इस समलैंगिक कपल के खिलाफ फैसला सुनाया। समलैंगिक शादी के समर्थक बड़ी संख्या में बुधवार को अदालत पहुंचे थे। इस फैसले को चीन के उभरते एलजीबीटी अधिकार आंदोलन के संदर्भ में ऐतिहासिक पल के रूप में देखा जा रहा है।

मध्यवर्ती शहर चांगसा की अदालत ने समलैंगिक कपल को मैरेज सर्टिफिकेट देने से इन्‍कार कर दिया। इस फैसले के खिलाफ यह कपल ऊपरी अदालत में गया, लेकिन वहां भी राहत नहीं मिली। कपल के वकील ने कहा कि यह फैसला रिपब्लिक ऑफ चीन के कानूनों की भावना के खिलाफ है। उधर, वादी ने कहा कि जब तक सारे कानूनी विकल्प खत्‍म नहीं हो जाते, तब तक वह अपील करेंगे।

यह केस चीन में समलैंगिक, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर मुद्दों पर बढ़ रही जागरूकता के बीच आया है, जहां समाज और सरकार ने लिंग और यौन रुझान की गैर पारंपरिक अभिव्यक्ति पर तीखी नजरें रखी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News